हरिद्वार – कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार में उमडा आस्था का सैलाब। हरकी पैड़ी समेत श्रद्धालुओं से सभी गंगा घाट खचाखच भरे नजर आ रहे।
हरकी पैड़ी समेत गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा और हरिद्वार पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर कडे इंतजाम किए गए है।
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट है। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व मेला क्षैत्र को 9 जोन और 33 सेक्टरों में बांटते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। स्नान पर्व के दौरान आतंकी घटनाओं की रोकथाम के लिए भी लगातार चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।
बम निरोधक दस्ते की दो टीम, श्वान दल के साथ की गई है तैनात। भीड़ नियंत्रण के लिए घुड़सवार पुलिस के अलावा अभिसूचना इकाई के 20 अधिकारी कर्मचारी भी किये गए है तैनात। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते सभी अलग-अलग रूटो पर की गई है पार्किंग की व्यवस्था। रेलवे स्टेशन और बस अड्डा पर भी आम दिनों की अपेक्षा दिख रही है ज्यादा भीड़।