धर्मनगरी हरिद्वार में कलयुगी माँ का पाप: पुल के नीचे रख छोड़ी बच्ची

24_09_2016-24hrdsep123हरिद्वार: एक कलयुगी मां ने अपने ही कलेजे के टुकड़े को खुद से अलग कर कचरे की तरह फेंक दिया। ये निर्मम माँ अपनी तीन दिन की बच्ची को टोकरी में रखकर आइरिस पुल के नीचे छोड़ गई। बच्ची के रोने के आवाज सुनकर पास से गुजर रहे लोगों की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को महिला अस्पताल में भिजवाया है। बच्ची फिलहाल स्वस्थ बताई जा रही है। मां लफ्ज़ सुनते ही हर किसी का मन ममता से ओत-प्रोत हो जाता है। मां शब्द संसार का सबसे सुन्दर शब्द है लेकिन धर्मनगरी हरिद्वार में एक कलयुगी मां ने अपनी तीन दिन की बच्ची को टोकरी में रखकर कनखल थाना क्षेत्र के आइरिस पुल के नीचे छोड़ दिया।इससे पहले कि बच्ची पर कुत्तों या किसी अन्य जानवर की नजर पड़ती, उसके रोने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे लोग बच्ची को ढूँढ़ते हुए वहां पहुंच गए। उन्होंने बच्ची को उठाकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को जिला अस्पताल भिजवाया है। कनखल थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया की बच्ची का स्वास्थ्य सही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here