धर्मनगरी में अश्लील वेबसाइट से पैसा कमाने के चक्कर में फंसा युवक

रिवेंज पोर्न आजकल सुर्खियों में है बहुत से प्रेमी इसके कारण परेशान है ऐसा ही एक मामला अब हरिद्वार में भी सामने आया है जो न सिर्फ रिवेंज पोर्न का है बल्कि ब्लैकमेल पोर्न का भी है.

युवक ने आरोप लगाया है कि युवती ने उसको प्रेमजाल में फंसाकर उसकी आपत्तिजनक फोटो खींचने के बाद इसे इंटरनेट में वायरल करने की धमकी दी है।

युवती हरकत से परेशान युवक ने न्याय के लिए अदालत की शरण ली है।

कुछ दिनों पहले युवती ने युवक को पैसे कमाने के लिए एक सुझाव दिया। युवक ने बताया युवती ने उससे कहा  कि अगर वह दोनों अपने कुछ आपत्तिजनक फोटो खींचकर किसी वेबसाइट पर बेच दे तो इससे उन्हें खासा मुनाफा होगा।

इस पर युवक युवती की बातों में आ गया। इस पर युवती ने युवक के साथ अपनी करीब 300 से अधिक फोटो खींच ली। लेकिन इसके कुछ दिनों बाद युवती ने युवक से पचास हजार रुपये की मांग कर डाली और  मांग पूरी न होने पर उसके साथ खींचे फोटो नेट पर वायरल करने की धमकी दी।

अब युवक का पैसा कमाने का बुखार उतर गया है और वह कोर्ट की शरण में आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here