चमोली/कर्णप्रयाग – भारतीय जनता पार्टी ने कर्णप्रयाग में देश की 15 वीं और पहली आदिवासी जनजाति की महिला द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर ढोल नगाड़ो के साथ नगर में विजय जुलूस निकालकर मिठाई बांटी और पटाखे फोड़ कर जीत का जश्न मनाया गया।
इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शहर में विजय जुलूस निकाला और आतिशबाजी की।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह जीत पूरे देश के लिए ऐतिहासिक जीत है और ऐसा देश में पहली बार हुआ है कि कोई बहुत ही गरीब परिवार की बेटी जिन्होंने अपना जीवन गरीबी में जिया हो और आज देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहुंच गई हैं।वही कर्णप्रयाग में भी कार्यकर्त्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।