दो हफ्ते में गुलदार ने दो महिलाओं को बनाया अपना शिकार, ग्रामीणों में आक्रोश ।

0
384

पौड़ी – विकास खंड पाबौ में 2 हफ्तों के भीतर गुलदार ने दूसरी महिला को अपना निवाला बना लिया है । जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पिछली 22 मई को सपलोड़ी गाँव की रहने वाली सुषमा देवी को गुलदार ने निवाला बना दिया था। सुषमा देवी गांव के जंगल में काफल लेने गई थी इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने उन्हें निवाला बना दिया था। गाँव इस दुख से उभरा भी नहीं था कि पास के भट्टीगांव के घर से गुलदार ने महिला को अपना शिकार बना दिया। जिससे पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है। 2 हफ्ते के भीतर गुलदार की दूसरी घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश और गुस्से का माहौल है।

ग्रामीण महिला योगिता ने बताया जिस तरह से क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता बढ़ती जा रही है। उसके मद्देनजर ग्रामीणों के अंदर आक्रोश भर गया है। उन्होंने कहा कि वे वन विभाग से मांग करते हैं कि वन विभाग तत्काल गुलदार को शूट करने के आदेश जारी करें। वरना वह शव को नही जाने देगी साथ ही आक्रोश व्यक्त किया है कि वन विभाग के डीएफओ पहली घटना से लेकर अब तक कि घटना में मौके पर नही आये ना ही उनके द्वारा ग्रामीणों से मिलकर उनके कोई आश्वासन दिया गया है जिससे ग्रामीणों और भी रोष है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here