हरिद्वार – हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित खाला टीरा गांव में दो साल की मासूम बच्ची का गला रेतकर हत्या से सनसनी मच गई है। गांव से थोड़ी ही दूरी पर गन्ने के खेत से बच्ची का शव बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिडकुल थाना पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया और उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया।
मंगलवार सुबह खेत मालिक ने ही पुलिस को उसके गन्ने के खेत मे बच्ची का शव पड़ा होने की सूचना दी गई गई। हरिद्वार पुलिस कप्तान योगेंद्र सिंह रावत और एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने भी घटना स्थल पर जाकर जानकारी ली।
फिलहाल बच्ची की शिनाख्त नहीं हो पाई है इसलिए पहचान के लिए शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हरिद्वार के एसपी सिटी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बच्ची का गला काटकर हत्या करने के बाद शव को खेतों में फेंका गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगो से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।