हरिद्वार – हरिद्वार के सिडकुल थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में अपने पिता को छोड़कर बाइक से घर वापस लौट रहे प्रमोद कुमार पुत्र मेहरबान निवासी नवोदय नगर का अस्पताल से कुछ दूरी पर दो बाइक सवार सगे भाइयों ने झपट्टा मारकर फोन छीन लिया। पुलिस के अनुसार विक्रांत और दीपक पुत्रगण वीरेंद्र निवासी औरंगाबाद को बुधवार सुबह चेकिंग के दौरान महिंद्रा कंपनी चौक से गिरफ्तार कर लिया है।
जिनके पास छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। प्रमोद उनियाल ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद दोनों को कोर्ट से जेल भेज दिया है और बाइक को सीज कर दिया है।