नोटबंदी का आज 20वां दिन है। दो दिन बाद आज बैंक खुलेंगे। आप भले ही पुराने नोट बदल नही सकते पर अपने खातों में रूपए जमा कर पाएगें।
बीते दिन पीएम नरेद्र मोदी ने देशवासियों से डिजीटल होने की अपील की थी।साथ ही ऑनलाइन बैंकिंग, पेटीएम जैसे पेमेंट ऐप्स और मोबाइल वॉलेट के जरिए भुगतान करने पर जोर दिया था। एटीएम के बाहर लाइन अब पहले से काफी छोटी हो गई है. देश में 2 लाख 20 हजार एटीएम हैं और इनमें से आधे से ज्यादा अपडेट कर दिए गए हैं. लेकिन कुछ जगह अभी भी एटीएम में पेसे ने होने की वजह से लोग इधर उधर चक्कर काट रहे है।