दो करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को पिथौरागढ़ पुलिस ने लखनऊ एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार।

पिथौरागढ़ – पिथौरागढ निवासी पुलिस लाईन रोड कमलेश कुमार द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि, कविता पत्नी जय कुमार निवासी गोबरा (जोगीपुरा) बाजपुर का पूर्व में परिचित होने के कारण उनके घर आना जाना था। जिस कारण कविता के पति जय कुमार से उनकी जान पहचान हुई। जय कुमार व कविता द्वारा उनको शेयर मार्केट में पैसा लगाकर दोगुना करने की बात की गयी। जिस पर उन्होंने जय कुमार व उसके मित्रों के खातों में लगभग 02 करोड़ की धनराशि भेजी गयी, परन्तु अब वह पिथौरागढ़ छोड़कर भाग गये हैं और न ही पैसा वापस लौटा रहे हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, संयुक्त टीम गठित की गयी। अभियुक्त लखनऊ एयरपोर्ट से दुबई भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए अभियुक्त जय कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी उपरोक्त को CCS एयरपोर्ट लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से धोखाधड़ी में प्रयुक्त मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम आदि बरामद किये गए। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को इस सराहनीय कार्य हेतु पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी । साईबर ठगों/ धोखाधड़ी करने वालों के विरूद्ध पिथौरागढ़ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here