देहरादून – अगर आपके भी दोपहिया वाहन पर मॉडिफाई साइलेंसर है, तो उसे तुरंत बदल दीजिए, क्योंकि देहरादून पुलिस की ऐसी फटफटिया बाइकों पर ख़ासी नजर है।
मई महीने में पुलिस ने ऐसे 461 वाहनों पर कार्रवाई की और 57 बाइक सीज भी की। ट्रैफिक पुलिस ने ऐसी बाइकों का साइलेंसर निकालकर उनके ऊपर रोलर चलाकर नष्ट किया।
पुलिस ने ये भी कहा कि भविष्य में कोई वाहन चालक मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर निकला तो उसके खिलाफ तो कार्रवाई होगी ही, साथ ही मॉडिफाई साइलेंसर बेचने और लगाने वालों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी।