देहरादून: होली के जश्न के बीच झाड़ियों में बिना कपड़ों के पड़ा मिला नवजात…..

देहरादून- होली के जश्न में गश्त के दौरान चीता पुलिस को सहसपुर के हाजा थाना क्षेत्र में बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। घटना शाम सात बजकर 15 मिनट की है। बच्चे की आवास सुनकर चीता पुलिस के जवानों ढूंढ खोज की तो चोरखाला के पास झाड़ियों ने एक नवजात शिशु बिना कपड़ों के काफी बुरी स्थिति में पड़ा मिला। उन्होंने कहीं से कपड़े की व्यवस्था की और शिशु को कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) सहसपुर में भर्ती कराया। जहां नवजात को प्राथमिक चिकत्सा दी गई। नवजात शिशु की हालत में सुधार होने पर थाना पुलिस द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की टीम को जरिये सूचना दी गई तथा बच्चे को सुरक्षा की दृष्टि से चिकित्सकों द्वारा दून अस्तपाल रेफर कर दिया गया। सहसपुर पुलिस द्वारा बच्चे को एम्बुलेंस से दून अस्पताल भर्ती कराया गया। इस सम्बंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर एएसपी थानाध्यक्ष थाना सहसपुर द्वारा अस्पताल जाकर जानकारी ली गई। चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की टीम भी दून अस्तपाल पहुंची और नवजात शिशु को अपनी देखरेख में लिया। पुलिस द्वारा चोरखाला सहसपुर क्षेत्र में लावारिस नवजात के परिजनों की तलाश की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here