देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में दो सदिग्ध आतंकवादी घुसे

देहरादून स्थित भारतीय सेना के अहम केंद्र भारतीय सैन्य अकादमी में आज सुबह सात बजे के करीब संदिग्ध आतंकवादियों के घुसने की खबर से हड़कंप मच गया।

देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में दो सदिग्ध अतंकवादियो के घुसे

खबर मिलते ही पुलिस और आर्मी ने IMA की घेराबंदी कर दी हैं। आतंकवादी गतिविधि के कारण सुरक्षा को देखते हुए  देहरादून-चकराता रोड पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई और आतंकवादियों की तलाश में तलाशी अभियान शुरु कर दिया गया।

घबराइए मत बाद में यह पता चला है कि सुरक्षा जांच के लिए ये एक मॉक ड्रिल थी। जिसमे सुबह सात बजे के करीब पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना आई की आईएमए में कुछ संदिग्ध आतंकवादी घुस गए हैं। सूचना मिलते ही देहरादून एसएसपी व एसपी सिटी समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और आर्मी ने आइएमए की घेराबंदी शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here