देहरादून समेत प्रदेश के चार जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी……

0
836

देहरादून- राजधानी देहरादून समेत उत्तराखंड के चार जिलों में आज बारिश हो सकती है। बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी दून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में भारी बारिश होने के आसार हैं। आज सुबह देहरादून मौसम खराब हो गया और बादल छा गए है। आज सुबह रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग सेरसी में ढाई घंटे बंद रहा। मार्ग को 8.30 बजे आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी बादल छाये रह सकते हैं। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राजधानी दून समेत कुछ अन्य जिलों मे दो से तीन दौर की तेज बारिश हो सकती है। वहीं राजधानी दून और आसपास के कई इलाकों में शुक्रवार को दोपहर बाद तेज बारिश हुई। दोपहर तक ज्यादातर इलाकों में तेज धूप खिली रही। इसके बाद एकाएक आसमान बादलों से घिर गया और तेज बारिश हुई। कई इलाकों में बौछारें पड़ने से लोगों को गर्मी से कुछ देर के लिए राहत मिली।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here