देहरादून- आज सुबह निकली चटख धूप के बाद अचानक राजधानी देहरादून का मौसम बदल गया। आसमान में काले बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। इस दौरान ठंडी हवाएं चलने लगी, जिससे देहरादून का मौसम सुहावना हो गया। ऋषिकेश में भी बादल छाने के बाद ठंडी हवाएं चलने लगीं। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई। वहीं आज दून समेत उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र के अनुसार 23 जुलाई तक राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में हल्के बादल छाये रहने और बारिश का अनुमान है। राजधानी व आसपास के इलाकों में बादल छाये रह सकते हैं। कुछ इलाकों में चमक और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं बादल छाये रहने और हल्की बारिश के बावजूद अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी जारी है। शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।




