देहरादून मे 75वां दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन, प्लैवटिम जूवबली होने के कारण लोगों मे खास उत्साह……..

देहरादून- राजधानी देहरादून मे 75वां दुर्गा पूजा समारोह धूमधाम के साथ 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक जूनियर क्यब परिसर रायपुर मे आयोजित होने जा रहा है इस साल दुर्गा पूजा की प्लैवटिम जूवबली होने के कारण स्थानीय लोगों मे खास उत्साह देखा जा सकता है। पूजा समिति ने प्लैवटिम जूवबली के कारण काफी तैयारी की है। 14 अक्टूबर को सुबह महापंचमी पूजा के साथ समारोह शुरू हो जायेगा। वहीं शाम को बोधन पूजा मे मंत्रो के साथ देवी की स्थापना की जायेगी । दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान शाम की पूजा बहुत महत्वपूर्ण है यह उस पल का प्रतीक है जब दानव राजा महिषासुर देवी द्वारा मारा गया था। दैनिक संस्कृतिक उत्सव के दौरान नाच, गाना, गजल वह रंगारंग कार्यक्रम भी किए जायेगें, जो दर्शकों कों मंत्रमुग्ध कर देगें। इस दौरान पारंपारिक बंगली व्यंजन भी उपलष्ध कराये जा रहे है इसके अलावा समिति द्वारा दर्शको के लिए विशाल पंडाल लगाया जायेगा। ऐसी मान्यता है कि देवी मां नवरात्र के छठें दिन धरती पर उतरी थी। खास बात यह है कि इस साल देवी और परिवार की मूर्तियों को पर्यावरण के अनूकूल बनाया जा रहा है साथ ही देवी की साज सजा अभूतपूर्व होगी। इसके बाद 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक दैनिक पूजा होगी। वहीं पूष्पांजलि, भोग और आम जनता के लिए भोग वितरण किया जायेगा। आपको बता दे कि इसमे लगभग 5 से 8 हजार भोग के लिए एकत्रित होते है। नवंमी के दिन कुमारी पूजा का आयोजन भी किया जायेगा। यह उत्सव 19 अक्टूबर को देवी के विसर्जन की रसम के बाद सिंदूर खेला के साथ सम्पन होगा। इस दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष सुशांत उकिल, महासचिव तपस चक्रवर्ती मौजूद रहेगें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here