प्रदेशभर के अतिथि शिक्षक आज शिक्षा निदेशालय के सामने धरने पर बैठ गए है । अतिथि शिक्षकों ने सरकार से स्थायी नियुक्ति की मांग के साथ कार्रवाई की मांग की है।

अतिथि शिक्षक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश आर्य ने कहा कि अतिथि शिक्षकों ने दुर्गम के जिन स्कूलों में स्थायी शिक्षक नहीं जाते थे, वहां दिन रात रह कर काम किया और पूरी ईमानदारी के साथ स्कूलों में शिक्षा के उत्थान के लिए काम किया। अब सरकार को चाहिए कि हमारे भविष्य के लिए ठोस व्यवस्था करे।
उन्होंने कहा कि सरकार विभाग में रिक्त पांच हज़ार से ज्यादा पदों पर सीधी भर्ती शुरू करे। इस भर्ती में अतिथि शिक्षकों को उनके सेवाकाल के आधार पर वेटेज दिया जाय।