देहरादून- राजधानी देहरादून में एक युवक ने फंसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के मुताबिक, युवक मानसिक तनाव से गुजर रहा था। हो सकता है कि इसी के चलते उसने आत्महत्या की हो। दरअसल, पुलिस कंट्रोल रूम से चौकी लखीबाग थाना कोतवाली नगर को सूचना मिली कि 87 त्यागी रोड में एक युवक ने फांसी लगा ली है। जिसपर चौकी हाजा से पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया। मौके पर एक युवक फंदे से झूल रहा था। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान अंकित भट्ट(34 वर्ष) पुत्र सुरेश कुमार निवासी 87 त्यागी रोड थाना कोतवाली देहरादून के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि युवक ने साल 2008 में बीटेक किया था और पुणे में नौकरी करता था। चार साल पहले उसने नौकरी छोड़ दी और तब से घर पर ही रहता था। उन्होंने बताया कि युवक न घर से बाहर जाता था और न ही किसी से बात शेयर करता था, जिसके चलते वो मानसिक तनाव में था। उन्होंने ये भी बताया कि वर्तमान में वो शेयर बाजार का काम कर रहा था।




