देहरादून में भूकंप की सूचना से मचा हड़कंप!

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हड़कंप मच गया जब पुलिस और जिला प्रशासन को सूचना मिली कि भूकंप के झटकों से भारी नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम ने राहत और बचाव काय्र शुरू किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह कोई भूकंप नही बल्कि पुलिस और आपदा प्रंबधन टीम की माॅक ड्रील थी।


आज अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार जनपद देहरादून में भूकंप से संबंधित मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। माँक ड्रिल के तहत आज प्रातर 09:15 बजे जनपद देहरादून में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिसकी सूचना प्राप्त होते ही आपदा कंट्रोल रूम देहरादून तथा पुलिस कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा सभी तहसीलों व थानों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर जान-माल के नुकसान के संबंध में जानकारी एकत्रित की गयी। बन्नू स्कूल , रेसकोर्स, दून अस्पताल परिसर, कलेक्ट्रेट भवन, क्रास रोड माल तथा भागीरथी अपार्टमेंट में भूकम्प से नुकसान की सूचना प्राप्त हुई।

सूचना पर उक्त सभी स्थानों पर राहत एवं बचाव कार्यों के लिए 05 अलग-अलग रेस्क्यू टीमें जिनमें NDRF, ITBP, BSF, सिविल पुलिस , SDRF. सिविल डिफेंस, फायर ब्रिगेड, होमगार्ड के जवानों व मेडिकल टीम को भेजा गया। इस दौरान जिलाधिकारी देहरादून तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,देहरादून द्वारा आपदा कंट्रोल रूम के माध्यम से राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश पारित किए जा रहे थे। राहत एवं बचाव कार्यों में लगी टीमों द्वारा पांचों स्थानों से कुल 383 व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया जिनमें से गम्भीर रूप से घायल 20 व्यक्तियों को दून अस्पताल तथा कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया । भूकंप से जनपद में अलग-अलग स्थानों पर कुल 06 व्यक्तियों की जनहानि हुई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here