शनिवार को मसूरी रोड स्थित फुटफिल गार्डन में द कबीर इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट शो आयोजित हुआ जिसमे कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (गुत्थी) ने देहरादून पहुंचकर अपने लाइव कार्यक्रम से दर्शकों को खूब गुदगुदया. साथ ही पंजाबी सिंगर अल्फाज, बाल कलाकार पार्थ और टीवी कलाकार फराह लखनी ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी. इसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट शामिल रहे.
उनके साथ मंच पर पंजाबी सिंगर अल्फाज ने गीतों के जरिए और बेस्ट ड्रामेबाज़ पार्थ ने अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मनोरंजन किया। बता दे कि ये आयोजन GTM के सौजन्य से किया गया जो की द कबीर मैनेजिंग कंपनी, प्रोमो ऑन, ITEO, कासा एंटरटेनमेंट द्वारा देहरादून में आयोजित किया गया था, इसके साथ ही शो में सिलेब्रिटी होस्ट फराह लखानी राही और आर्यन मिनोचा द्वारा शो की दमदार एंकरिंग की गई.