देहरादून में केजरीवाल का मास्टर स्ट्रोक

  1. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है। अरविंद केजरीवाल ने राजधानी देहरादून में वादा किया है कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर उत्तराखंडवासियों को फ्री बिजली मुहैया कराई जाएगी। अरविंद केजरीवाल ने प्रदेशवासियों को चार गारंटी दी है जो बिजली से संबंधित है। उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशवासियों को प्रति परिवार 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। 24 घंटे फ्री बिजली देने के साथ ही उनके पुराने बिलों को माफ किया जाएगा। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि कोई पावर कट नहीं होगा और 24 घंटे बिजली मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही किसानों को खेती के लिए भी मुफ्त में बिजली दी जाएगी।
    दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी विकास कार्य किए जाएंगे बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे तमाम विषयों पर काम किया जाएगा। आम आदमी पार्टी ने वो काम किया है जो 70 सालों में नहीं हो पाया है और दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी वही कार्य किए जाएंगे। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जल्दी वो दुबारा उत्तराखंड आएंगे और सीएम का चेहरा घोषित करेंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here