देहरादून – उत्तराखंड के बिजली उपभोकातों को एक बार फिर से महंगाई की मार झेलनी पड़ सकती है। उत्तराखंड के बिजली विभाग ने बिजली की दरों को 12.5 प्रतिशत तक बढ़ने के प्रस्ताव को पास किया है। मंगलवार हुई इस बैठक में उत्तराखंड पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड ने बताया हर महीने अधिक दामों में बिजली को खरीद कर कम दामों में उपभोक्ताओं को देकर बिजली विभाग को हर महीने 300 करोड़ का वित्तीय भर झेलना पड़ रहा है।