
देहरादून – जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में आज 105 शिकायतें प्राप्त हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनुसनवाई में जो शिकायतें प्राप्त होती है उनका समयबद्ध निस्तारण करें। विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय करते हुए शिकायतों के निस्तारण के साथ ही समीक्षा भी करें। उन्होंने शिकायत पटल कलेक्ट्रेट को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त हुई शिकायतों में जो शिकायतें लंबित है उनके निस्तारण हेतु संबंधित विभाग से समन्वय करते हुए अनुस्मारक पत्र भेजें।
उन्होंने उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके विभाग से संबंधित जो शिकायतें प्राप्त हो रही है उसका निस्तारण करते हुए आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित करते हुए संबंधित शिकायतकर्ता को भी निस्तारण की सूचना से अवगत करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों को बिना कारण लंबित रखने को गंभीरता से लिया जाएगा। साथ ही निर्देशित किया कि अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि उनके विभाग से संबंधित प्राप्त शिकायतें लंबित न रहे अपने स्तर पर भी इसकी समीक्षा करें।



