देहरादून: राजधानी दून की सुन्दरता बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस और शासन कुछ कड़े निर्णय लेने की तैयारी में है। इन फैसलों से अफसर भी प्रभावित होंगे। यातायात पुलिस ने शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए छह वर्षीय लांग टर्म प्लान का जो खाका तैयार किया है, उसमें विभागों के मुख्यालय व दफ्तरों को शहर से बाहर स्थानांतरित किए जाने का प्रस्ताव है। ट्रेनों को भी शहर की सीमा हर्रावाला में ही रोकने की तैयारी है। यातायात पुलिस ने इस प्रस्ताव को लेकर कवायद भी शुरू कर दी है। इस विषय में एसपी ट्रैफिक धीरेंद्र गुंज्याल कहते हैं कि शहर में हर रोज यातायात का दबाव बढ़ रहा है। यदि समय रहते कुछ कड़े फैसले नहीं लिए गए तो आने वाले दिनों में शहर की सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में कुछ सरकारी दफ्तर भी शहर से बाहर स्थापित किये जायेंगे। शहर के प्रमुख चौराहों से दिनभर में करीब ढाई लाख से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। यही वजह है कि यातायात पुलिस को शासन का ध्यान कड़े फैसले लेने की ओर आकृष्ट कराना पड़ा।
ये होंगे शहर से बाहर
सचिवालय, पुलिस मुख्यालय, कोर्ट समेत एक दर्जन विभाग, रेलवे स्टेशन, बिना पार्किंग वाले बड़े स्कूल और बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान, इसके अलावा डाटकाली टनल का किया जाएगा चौड़ीकरण एवं इसके अतिरिक्त शहर में मेट्रो भी चलायी जाएगी। यायातात पुलिस ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को मजबूत करने के लिए शहर में मेट्रो संचालन पर जोर दिया है। इससे शहर में चलने वाले विक्रम व सिटी बसों की संख्या में भी कमी आएगी तथा यातायात सुचारू करने के लिए ओवरब्रिज भी बनेंगे। आराघर चौक पर फ्लाईओवर बनाकर आराघर टी जंक्शन की ओर से आने वाले वाहनों को ईसी रोड पर निकाला जाएगा। प्रिंस चौक से आने वाले वाहन इससे सीधे धर्मपुर चौक को निकल जाएंगे। इसके साथ भंडारी बाग से रेस्ट कैंप तक फ्लाईओवर बनाया जाएगा। लांग टर्म प्लान में मसूरी के सफर को भी आसान बनाने की तैयारी है। इसके लिए वर्तमान मुख्य मार्ग के अलावा और रास्तों का विकल्प तलाशा जाएगा। मसूरी में दुमंजिला व तिमंजिला पार्किंग बनाने की दिशा में भी पहल शुरू कर दी गई है।
फिलहाल ये है पब्लिक ट्रांसपोर्ट की स्थिति
वाहन संख्या
विक्रम 1300
मैजिक 1000
सिटी बसें 300
ये है शहर में यातायात की स्थिति
प्रमुख चौराहे वाहन
दिलाराम चौक 56000
आराघर चौक 36500
सहारनपुर चौक 44500
कांवली रोड 32900
सहस्त्रधारा चौक 17100
बिंदाल पुल रोड 60050