उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन के सम्बन्ध में नैनीताल में हुई प्रदेश् के कुलपतियों व् प्राचार्यों की बैठक में यह फैसला हुआ ।
उत्तराखण्ड के सबसे बड़े महाविद्यालय में देहरादून डी ए वी कालेज में जुलाई से शुरू होने वाले नए सत्र से रोजाना सुबह और शाम राष्ट्रगान और वंदे मातरम् का गायन किया जायेगा।
इस बात की जानकारी डी ए वी कालेज के प्राचार्य डॉ देवेन्द्र भसीन ने महाविद्यालय के शिक्षकों की बैठक के बाद दी। प्राचार्य डॉ देवेन्द्र भसीन ने कहा कि महाविद्यालय में 100 फ़ीट का राष्ट्र ध्वज भी लगाया जायेगा। इसके साथ ही सिक्षा के स्तर को सुधरने के लिए महाविद्यालय में शिक्षकों की 5 घंटे की उपस्थिति को सुनिश्चित किया जायेगा।
डॉ भसीन ने यह भी बताया की अब से कालेज में मेरिट का आवेदन ऑन लाइन होगा और नए छात्रों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी होगा। कालेज में प्रवेश प्रक्रिया जून में शुरू होनी है । छात्रों को शुल्क जमा कराने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया व् स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी शाखा में चालान से शुल्क जमा करने की सुविधा रहेगी। ऑनलाइन भुगतान की सुविधा स्टेट बैंक की हर शाखा में रहेगी।