देहरादून के वसंत विहार में रहने वाले मां, बेटे और बेटी के शव पोंटा साहेब में उनकी कर में मिलने से सनसनी फैल गई। तीनों के शव पांवटा साहिब थाने के पास पार्किंग में खड़ी हुंडई वेरना कार में मिले।
कार भीतर से लॉक थी और हवा आने वाले स्थानों को टेप से बंद किया गया था। कार में नाइट्रोजन का सिलेंडर मिला है, जिसमें गैस नहीं थी, तीनो की मौत दम घुटने की वजह से हुई बताई जा रही हैं ।
प्रथम दृष्टया से पुलिस इसे आत्म हत्या मान रही है, लेकिन एसपी ग्रामीण श्वेता चौबे ने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में सभी पहलुओं को ध्यान में रख जांच की जा रही है।
मृतकों की शिनाख्त जसवीर सिंह रंधावा (31), र¨वद्र कौर (50)व इंद्रजीत कौर (30) के रूप में की गयी हैं ।