देहरादून- राजधानी देहरादून के एक नामी बिल्डर के ऑफिस में इनकम टैक्स की रेड पड़ने से हड़कंप मच गया। चकराता रोड पर कमला नगर में है ऑफिस।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह दस बजे इनकम टैक्स की दो टीमों ने स्वास्तिक रियलटर्स एंड प्रमोटर्स के ऑफिस पर डाली रेड। इस कंपनी का कारोबार देहरादून और मुंबई दो जगह पर है।