सूबे के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने राजधानी की सड़कों की स्थिति संवारने और सुधारने का संकल्प लिया था और इस पूरा करने के लिए उन्होंने बीते दिनों जिला प्रशासन सहित विभिन्न विभागों की बैठक भी की थी जिसमे सात मई तक आवश्यक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए थे।
बुधवार को नए जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन के कार्यभार सँभालते ही एक्शन में दिखे और ठीक एक दिन बाद गुरुवार को जिलाधिकारी सड़क पर उतर गए, उन्होंने पुलिस व विभिन्न विभागों के साथ आइएसबीटी से घंटाघर तक निरीक्षण कर भीड़-भाड़ वाले स्थानों, सड़कों, सड़क मार्ग पर लगे विद्युत पोलों व अन्य अनावश्यक अवरोधों को चिह्नित किया गया।
जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने सभी विभागों को इन्हें हटाने के लिए आवश्यक कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। जिससे तय तिथि तक आवश्यक कार्रवाई की जा सके।