देहरादून के इस छोरे में है दम, सुपर डांस शो में दिख रहा इसका जलवा!

देहरादून के लोगो में टैलेंट कि कोई कमी नहीं । ये हम नहीं, आये दिन कि खबरें बोल रही है। रोज ही आपको इस शहर से ऐसे ऐसे युवा का नाम सुनने को मिलता है। जहा कोई बॉलीवुड में नाम रोशन कर रहा है जैसे जुबिन नौटियाल, राघव जुयाल, उदिता गोस्वामी जैसे नाम आज बॉलीवुड में राज भी कर रहे हैं तो कोई देश को सेवा देने में सर्वोपरि है।

इसी क्रम में हम बताते हैं एक लड़के आकाश थापा के बारे में, जो देहरादून के क्लेमेंनटाउन में रहता है। आजकल सैट मैक्स पर होने वाले शो सुपर डांसर सीजन-2 में आकाश अपना दम दिखा रहे हैं। इस सीजन में आकाश अब सुपर 12 से सुपर 9 में पहुंच चुके हैं। वो लगातार अपने डांस से बॉलीवुड हस्तियों का दिल जीत रहे हैं। 13 वर्षीय आकाश थापा के सबसे बड़े फैन इस शो के जज गीता कपूर और शिल्पा शेट्टी हैं। उन्हें आकाश का डांस बेहतरीन लगता है।

खासतौर पर गीता कपूर को उनका डांस बेहद पसंद है। आकाश इंद्रापुरी फार्म क्लेमेनटाउन के रहने वाले हैं। आकाश थापा के पिता दीपक थापा कहते हैं कि उनका बेटा सुपर डांसर शो के सुपर-9 में जगह पक्की करने में सफल रहा था। आकाश के पिता ने उत्तराखंड के लोगो से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकाश को वोट दें, जिससे वो इस कॉन्टेस्ट में जीत हासिल कर सके। इस शो के जज शिल्पा शेट्टी, निर्देशक अनुराग बसु और कोरियोग्राफर गीता कपूर भी आकाश को देखकर काफी प्रभावित हैं। खास तौर पर गीता कपूर की नजर में आकाश इस शो का विनर है। आकाश ने शो के लिए सबसे पहले देहरादून में ऑडिशन दिया फिर उसने दिल्ली, मुंबई में मेन राउंड में क्वालीफाई किया और सुपर-12 में जगह बनाई ।

आकाश के पिता के अनुसार उन्हें ख़ुशी है कि उनका बेटा डांस के सबसे बड़े शो में हिस्सा ले रहा है और इस तरह से देहरादून और उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहा है। वही आकाश की मां मीना थापा ने भी प्रदेशवासियों से आकाश थापा को वोट करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here