हरिद्वार /रुड़की – देहरादून एसटीएफ व ड्रग्स विभाग की टीम के द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर रुड़की में छापामार कार्यवाही की गई है।
इस बड़ी कार्यवाही के दौरान टीम ने बंद पड़ी 6 दुकानों से दवाइयों का बड़ा जखीरा पकड़ा है।
बता दें कि अब से पहले भी कई बार दवाइयों के जखीरे बरामद हो चुके हैं, ड्रग्स विभाग निरीक्षक मानवेंद्र सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि रुड़की में दवाइयों का बड़ा स्टॉक स्टोर किया गया है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ देहरादून के साथ रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव में स्थानीय पुलिस के साथ बंद पड़ी 6 दुकानों पर छापे मार कार्यवाही की गई है। दुकानों के ताले तोड़ कर देखा तो उसमें बड़ी मात्रा में दवाइयों का जखीरा मिला है। जिसमें काफी दवाइयां एक्सपायरी डेट की है और काफी मात्रा में रो मटेरियल भी बरामद हुआ है। इसके साथ ही कई कंपनियों के टेबलेट और सिरप भी मौके से बरामद हुए हैं। वहीं उन्होंने बताया कि ड्रग्स विभाग की टीम दवाइयों के सैंपल ले रही है। टीम के द्वारा दवाइयों की जांच कराई जा रही है। इसके साथ ही मौके से एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है।