देश व देशवासियों के हित में है अग्निपथ योजना: राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी

हरिद्वार/लक्सर – लक्सर क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में भाजपा की राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर तबके के लोगों की जरुरत को ध्यान में रखकर काम कर रही है। कहा कि देश में विकास हो रहा है साथ ही सीमाएं भी पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने केंद्र की अग्निपथ योजना को युवाओं के लिए मुफीद होने का दावा भी किया।

रुड़की निवासी डॉ कल्पना सैनी हाल ही में भाजपा के टिकट पर राज्यसभा सांसद बनी हैं। लक्सर के इस्माइलपुर गांव में सैनी समाज के लोगों ने उनके लिए सम्मान समारोह आयोजित किया। पूर्व प्रधान इसम सिंह सैनी ने समारोह की शुरूआत की उन्होंने कहा कि भाजपा ने सैनी समाज को सरकार में प्रतिनिधित्व देकर उनका मान बढ़ाया है। इसलिए सैनी समाज हमेशा भाजपा के साथ रहेगा। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची।

सांसद डॉ कल्पना सैनी ने कहा कि देश पिछले आठ साल से सही हाथों में है। केंद्र में भाजपा की सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए योजनाएं बनाकर लागू कर रही है। पहले आतंकवादी चुपचाप सरहर पार करके देश में घुसकर तांडव मचाते थे पर अब वे सीमा पर तैनात सेना के जवानों की गोली खाकर सीधे परलोक जा रहे हैं। धारा 370 और 35 ए हटने से कश्मीर में अमन शांति बहाल हुई है। दूसरे देशों में भी भारत का रुतबा बढ़ा है। उन्होंने अग्निपथ योजना को देश और देशवासियों के हित में बताया।कहा योजना लागू होने पर युवाओं को रोजगार मिलेगा।साथ ही देश की सैन्य क्षमता भी बढ़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here