देश में बढ़ती महंगाई पर नाराज लोगों ने शिव मूर्ति चौक पर दिया एक दिवसीय धरना।

 

हरिद्वार – केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में बढ़ती महंगाई पर अंकुश ना लगाए जाने से नाराज लोगों ने युवा विचार मंच के बैनर तले पहुंच शिव मूर्ति चौक पर एक दिवसीय धरना दिया। लोगों का आरोप है कि केंद्र सरकार प्रदेशों पर लगातार बोझ डाल आम जनता का जीना मुहाल किए हुए हैं। विरोध कार्यक्रम में उपस्थित हुए लोगों को संबोधित करते हुए मंच के वरिष्ठ सदस्य मुरली मनोहर ने कहा कि केंद्र सरकार गैस सिलेंडर पर लगातार दाम बढ़ाती जा रही है, जिससे घर का बजट बिगड़ कर रह गया है। भाजपा सरकार महंगाई पर रोक लगाने का कोई जवाब नहीं कर रही है। सरकार का ध्यान सड़कों के नाम परिवर्तन तक सीमित होकर रह गया है। देश के मुख्य विषय बेरोजगारी से लोगों को राहत गरीबी से निजात मिले इन सब मुद्दों से केंद्र की भाजपा सरकार जनता का ध्यान लगातार भटकाने का काम कर रही है। कुछ नहीं तो लोगों का ध्यान डायवर्ट करने के लिए हिंदू मुसलमान के झगड़े कराए जा रहे हैं।

उन्होंने सरकार की निंदा करते हुए कहा कि पेट्रोल के दाम दिनों दिन आसमान छू रही है, जिसका सीधा असर बाजार में बिकने वाली आम वस्तुओं के दामों पर पड़ रहा है। देश के प्रधानमंत्री महंगाई को कम करने के लिए राज्यों को तो वैट ड्यूटी कम करने का उपदेश दे रहे हैं लेकिन कोई उनसे पूछे कि वह एक्साइज ड्यूटी घटाकर जनता को महंगाई में थोड़ी राहत क्यों नहीं देते। रोड पर चलने का टैक्स केंद्र सरकार आम जनता से कई बार कई जगह वसूल रही है। हिंदुस्तान की जनता का सारा पैसा पूंजी पतियों के घरों में घुसाने का काम केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है। मोदी जी भारत को लंका के रास्ते पर ले जाने का काम कर रहे हैं। अब उन्हें इस पर रोक लगानी चाहिए, जब तक सरकार महंगाई कम नहीं करती तब तक युवा मंच इस तरह का जन जागरण और विरोध प्रदर्शन करता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here