हरिद्वार – केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में बढ़ती महंगाई पर अंकुश ना लगाए जाने से नाराज लोगों ने युवा विचार मंच के बैनर तले पहुंच शिव मूर्ति चौक पर एक दिवसीय धरना दिया। लोगों का आरोप है कि केंद्र सरकार प्रदेशों पर लगातार बोझ डाल आम जनता का जीना मुहाल किए हुए हैं। विरोध कार्यक्रम में उपस्थित हुए लोगों को संबोधित करते हुए मंच के वरिष्ठ सदस्य मुरली मनोहर ने कहा कि केंद्र सरकार गैस सिलेंडर पर लगातार दाम बढ़ाती जा रही है, जिससे घर का बजट बिगड़ कर रह गया है। भाजपा सरकार महंगाई पर रोक लगाने का कोई जवाब नहीं कर रही है। सरकार का ध्यान सड़कों के नाम परिवर्तन तक सीमित होकर रह गया है। देश के मुख्य विषय बेरोजगारी से लोगों को राहत गरीबी से निजात मिले इन सब मुद्दों से केंद्र की भाजपा सरकार जनता का ध्यान लगातार भटकाने का काम कर रही है। कुछ नहीं तो लोगों का ध्यान डायवर्ट करने के लिए हिंदू मुसलमान के झगड़े कराए जा रहे हैं।