देश को बांट रहे है फर्जी गौ रक्षक: प्रधानमंत्री

0
1189

गाजवेल (तेलांगना) तेलांगना दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने जनता को फर्जी रक्षकों से सचेत रहने को कहा है। प्रधानमंत्री ने गौरक्षको पर निशाना सांधते हुए कहा कि समाज और देश को ऐसे फर्जी गौ रक्षको से सचेत रहना चाहिण् जे देश को बांटने का काम कर रहे है। पीएम ने यह भी कहा कि गौरक्षा के नाम पर समाज में तनाव की स्थिति पैदा की जा रही है। राज्य सरकारों को ऐसे लोगों को कड़ी सजा देने होगी ताकि देश को नुकसान न हो।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब उनकी सरकार और भाजपा को उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में गोरक्षकों द्वारा दलितों, मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. मोदी ने कहा कि इन लोगों का पर्दाफाश करने की जरूरत है ताकि ये अपनी कुटिल चाल में सफल नहीं हो सके.

उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं से भरा देश है और ‘‘हमारे देश की एकता और एकजुटता की रक्षा करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है. इसे पूरा करने के लिए सभी देशवासियों को गाय की रक्षा करनी है और गौ सेवा करें. इस तरह की सेवा से राष्ट्रीय सम्पत्ति बढ़ती है.. यह देश के लिए समस्या पैदा नहीं करती है. ’’इस मौके पर प्रधानमंत्री ने तेलांगना में कई परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया ।301-579x395

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here