देहरादून। देवर भाभी का रिश्ता मां बेटे जैसा ही तो होता है। पर एक ऐसे देवर भाभी के कारोबार का भंडाफोड़ किया है जिसे जानकर आप भी शर्मसार हो जाएंगे। बताया गया है कि ये देवर भाभी जबरन लड़कियों को बंधक बनाकर उन्हें इस धंघे में धकलते है।
देहरादून के शांति बिहार में चल रहे देवर भाभी के पार्टनरशिप सेक्स रैकेट पर पुलिस ने छापा मारा। और काले कारोबार में लिप्त देवर भभी समेत दस लोगों को दबोच लिया। एसओसी प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया कि कई महिने पहले ये शातिर देवर भाभी क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र में पकड़े गए थे। पर जमानत मिलने के बाद दन लोगों ने अपनी काली करतूत फिर से शुरू कर दी।
एसओसी ने ये भी बताया कि मौके से 6 लड़कियों को भी बरामद किया है जिन्हें इस धंघें में जबरन लाया गया। ये युवतियां सिक्किम, दिल्ली और जोधपुर की है। फिलहाल आरोपी देवर भाभी पुलिस की गिरफ्त में है। जबकि महिला का पति पुलिस से बचकर भागने में कामयाब हो गया।