देर रात आए भूकंप के बाद जागा प्रशासन, जर्जर इमारतों को चिन्हीकरण कर खाली करने के दिए निर्देश।

नैनीताल/हल्द्वानी – कल देर रात आये भूकंप के बाद तहसील और नगर निगम की टीम शहर में उन जर्जर भवनो को चिन्हित करने का काम करेगी जो शहर के लिए खतरा बन सकते हैं।

दरअसल शहर में कई ऐसे जर्जर भवन हैं जो कभी भी भूकंप के झटकों से धराशाही हो सकते हैं और आम जनता के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के मुताबिक ऐसे मकान मालिकों को मकान खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं और नगर निगम के द्वारा कई बार नोटिस भी भेजा गया है। इसके अलावा कुछ जर्जर मकान ऐसे हैं जिसमें काफी लंबे समय से लोग रह रहे हैं उनसे प्रशासन से अन्यत्र शिफ्ट होने की अपील की है।

सिटी मजिस्ट्रेट के मुताबिक यदि जर्जर भवन से संबंधित कोई भी घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी उस भवन स्वामी की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here