देहरादून- राजधानी देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली। आनन-फानन उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते उसने ये कदम उठाया। दरअसल, पटेलनगर थाना क्षेत्र के हरभंजवाला में राजेंद्र सिंह (52 साल) पुत्र स्वर्गीय गोपाल ने अचानक खुद को आग लगा ली। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में उन्हें महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां घटना को लेकर आसपास के लोगों से जानकारी ली तो पता चला कि राजेंद्र का अपनी पत्नी बीना देवी जो पूर्व प्रधान हैं, उनके बीच अक्सर विवाद रहता था। फिलहाल, पुलिस मान रही है कि पारिवारिक कलह के कारण आवेश में आकर राजेंद्र ने खुद को आग लगाई होगी।