देने वाला जब भी देता , देता छप्पर फाड़ के . इस महिला पर देने वाला हुआ कुछ ज्यादा ही मेहरबान , क्या है मालमा जानने के लिए पढ़े

सब्र का फल मीठा होता है , ये तो अक्सर सुना ही होगा . ऐसा ही एक वाक्या हुआ है गुजरात में . यहां एक दंपति सात साल से बच्चे का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब जाकर उन्हें ये खुशी मिली है, और ये ख़ुशी भी कई गुना बढ़ कर उनके हाथ लगी .

दंपति मूल रूप से बिहार का रहने वाला हैं. रामजी भाई रोजगार की तलाश में गुजरात के वापी में आए थे, वे यहां की एक फैक्ट्री में काम करते हैं. उनकी पत्नी सोनी भी उनके साथ रहती हैं. दोनों लंबे समय से बच्चे की खातिर प्रयास कर रहे थे, और आखिर कार उन्हें सफलता फल मिल ही गयी .

सोनी ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया . जिसमे दिलचस्प बात यह है कि चारों बच्चों का जन्म सामान्य डिलिवरी से हुआ है. अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक सोनी नाम की महिला ने हरिया अस्पताल में चारों बच्चों को जन्म दिया है.

शोधकर्ताओं की माने तो पांच लाख प्रसव में एक मामला ऐसा होता है. तीनों लड़के लगभग एक किलो 200 ग्राम और लड़की का वजह 600 ग्राम है . तीन नवजात पूरी तरह स्वस्थ्य और तंदुरस्त हैं , जबकि एक बच्ची का स्वास्थ्य नाजुक है, और उसका इलाज चल रहा है.

महिला का प्रसव कराने वाले डॉक्टर रितेश शर्मा और डॉक्टर पंकज ने कहा, ‘हमें लग रहा था कि यह बहुत ही संवेदनशील मामला है, डिलिवरी में दिक्कत आ सकती है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here