देहरादून। 26 मई को प्रेमी के साथ भागी युवती के हाथ मौत ही आयी। उसे मार दिया गया। युवती के परिजन उसके मारे जाने की बात कह रहे हैं जबकि पुलिस का मानना है कि उसने आत्महत्या की। लेकिन युवती के जानकारों का कहना है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकती। दून से प्रेमी के संग भागी युवती के घर पर पुलिस बल तैनात कर दी गई है। देहरादून रायपुर क्षेत्र के जैन प्लाट निवासी युवती 26 मई को अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। लेकिन अब उसका शव मिला है। जिसके कारण युवती के मारे जाने और आत्महत्या करने की संभावनाएं बनी हुई है, लेकिन पुलिस इस मामले को आत्महत्या बता रही है जबकि युवती के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। बवाल की संभावना को देखते हुए युवती के घर पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है।