देहरादून- श्री दरबार साहिब में पंजाब से संगत के पहुंचने के साथ ही रौनक शुरू हो गई। आज बुधवार को एसजीआरआर मोथरोवाला से श्री झंडा जी का नया ध्वज दंड लेकर संगत श्री दरबार साहिब पहुंचेंगी। श्री दरबार साहिब के वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि मंगलवार को दरबार साहिब में श्री गुरु राम राय दरबार साहिब के महंत देवेंद्र दास जी महाराज के सानिध्य में होली पर्व पर विशेष पूजा-अर्चना की। जिसके बाद शाम से संगतों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।
संगतें श्री झंडा जी पर चढ़ाए जाने वाले गिलाफ की सिलाई शुरू कर चुकी हैं। श्री झंडा जी मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। मेले में देश व विदेशों से लाखों की संख्या में संगत पहुंच रही हैं। उनके रहने व खाने-पीने के उचित प्रबंध किए गए हैं। मेले में सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए जाएंगे। सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी सुरक्षा की कमान संभालेंगे। साथ ही उनका सहयोग करने के लिए सेवादारों को भी जिम्मेदारी दी जाएगी।
ये हैं कार्यक्रम…
12 मार्च पूर्वी क्षे त्रों की संगत महंत देवेंद्र दास जी महाराज का आशीर्वाद लेंगी। शाम को पूर्वी संगतों के मसंदों को महाराज पगड़ी, प्रसाद वितरित करेंगे। पुरानी परंपराओं के अनुसार, पूर्वी संगतों की विदाई।
13 मार्च श्री झंडा जी का आरोहण।
14 मार्च पूरे दिनभर संगत महाराज जी का आशीर्वाद लेंगी।
15 मार्च नगर परिक्रमा का कार्यक्रम।
18 मार्च सुबह से अगले वर्ष के लिए सादे गिलाफ लिखना प्रारंभ।
दो अप्रैल श्री झंडा जी मेला-2020 का समापन।