दून में आतंक का पर्याय बने गुलदार को पकड़ने में वन विभाग को मिली कामयाबी!

बड़ी खबर : देहरादून में आतंक का पर्याय बने गुलदार को पकड़ने में वन विभाग को कामयाबी मिली है। गुलदार ने आज सुबह ही थाना रायपुर क्षेत्र के अधोइवाला बैंक कॉलोनी में युवक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल किया था, वन विभाग की टीम ने कड़ी मशकत के बाद गुलदार को पकड़ा है।
वन विभाग द्वारा दो बार ट्रेंकुलाइजर करने के बाद गुलदार बेहोश हुआ, जिसके बाद वन विभाग की टीम गुलदार को मसूरी रोड स्थित मालसी डियर पार्क ले गई। लगभग एक माह से रायपुर के रिहायशी इलाके में ये गुलदार घूम रहा था, इस दौरान इस गुलदार ने कई लोगो को घायल किया था।
अधोइवाला बैंक कॉलोनी में आज सुबह ही इसी गुलदार ने बाथरूम में छिपकर एक युवक पर हमलाकर घायल कर दिया है। घायल युवक को दून अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. युवक को घायल करने के बाद गुलदार डील फैक्टी की तरफ भाग निकला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here