दून की सड़कों पर उतर आई जूनियर ट्रैफिक फोर्स, ट्रैफिक नियन उलंघन करना पड़ेगा भारी !

राजधानी देहरादून के चौक-चौराहों पर इन दिनों एक नयी फौज नज़र आ रही है. ये फौज स्कूली छात्रों और एनसीसी कैडट्स की हैं। ये जूनियर ट्रैफिक फोर्स है, जो ट्रैफिक निदेशालय की कमान संभाल रहे एआईजी केवल खुराना ने तैयार करायी है। ये कैडेट्स पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे हैं, साथ ही लोगों को ट्रैफिक रूल्स की जानकारी देने के साथ साथ उन्हें नियम से चलना सिखा रहे हैं। फिलहाल सिर्फ देहरादून की कमान इनके हाथ में है,16 दिसंबर से इसे पूरे प्रदेश में उतारा जाएगा।

जूनियर ट्रैफिक फोर्स सड़कों पर उतरकर कई चौराहों पर यातायात संचालन में पुलिस का सहयोग किया। फोर्स के सदस्यों ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को नसीहत दी। साथ ही वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तार से समझाया। वंही सहायक पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना ने स्कूली बच्चों के बीच पहुंचकर उनकी हौसलाफजाई की।

जूनियर ट्रैफिक फोर्स से जुड़े सीएनआई ब्वॉय स्कूल, डीएवी इंटर कॉलेज, मंगला देवी इंटर कॉलेज, बन्नू स्कूल और एसजीआरआर स्कूल के 79 बच्चों को बृहस्पतिवार को दिलाराम चौक, बेनी बाजार चौक, यूकेलिप्टस चौक, ग्लोबल चौक और ओरियंट चौक पर यातायात पुलिसकर्मियों की मदद के लिए लगाया गया। ड्यूटी के दौरान बच्चों ने हेलमेट नहीं पहनने वालों, गाड़ी में सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों को नसीहत दी। साथ ही वाहन चालकों को स्वयं हेलमेट की स्ट्रिप और सीट बेल्ट लगाकर दिखाई। जेबरा क्रासिंग पर गाड़ी रोककर खडे़ वाहन चालकों से बच्चों ने पूछा कि आप ट्रैफिक नियमों को क्यों तोड़ते हैं।  इसके अलावा बच्चों ने कई बुजुर्गों को सड़क भी पार कराया। जूनियर फोर्स ने यातायात पुलिस के कर्मियों के साथ यातायात संचालन भी कराया।

सहायक पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना ने इन चौराहों का भ्रमण कर जूनियर फोर्स के सदस्यों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार जूनियर ट्रैफिक फोर्स को आम जनों को जागरूक करने के लिए चौराहों पर लगाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here