दुनिया ने देखी हिन्दुस्तान की ताकत, अबु धाबी के शहजादे भी भारत के विविधता के हुए कायल…

नई दिल्ली:देश के 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विजय चौक से ऐतिहासिक लालकिले तक देश की आन.बान.शान का शानदार नजारा देखा गया जिसमें प्राचीन काल से चली आ रही भारत की अनूठी एकता में पिरोई विविधताओं वाली विरासत, आधुनिक युग की विभिन्न क्षेत्रों की उसकी उपलब्धियां और देश की सुरक्षा की गारंटी देने वाली फौज की क्षमता का भव्य प्रदर्शन हुआ.

RAJPATH-10

गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत आए मुख्य अतिथि अबु धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने कहा कि भारतीय लोगों के साथ समारोह में शरीक होकर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं जिन्होंने विविधता में एकता का जश्न मनाकर दुनिया को मानवता का संदेश दिया है.

अल नाहयान राजपथ पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य हस्तियों के साथ मुख्य परेड समारोह के गवाह बने थे. उन्होंने ट्वीटों की एक श्रृंखला में भारतीय मूल्यों और विविधता की सरहाना की.

अल नाहयान के औपचारिक ट्विटर अकांउट एमबीज़ेड न्यूज़ पर किए गए एक ट्विट में कहा गया है, ‘‘ मैं भारतीय लोगों के साथ गणतंत्र दिवस समरोह में शरीक होकर बहुत खुश हूं और सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ गणतंत्र दिवस समारोह में यूएई की भागीदारी हमारे रिश्तों की गहराई को दर्शाती है जो आपसी सम्मान और सामान हितों पर आधारित हैं.’’

68वें गणतंत्र दिवस परेड के मौके पर यूएई सेना की टुकड़ी ने भी राजपथ पर मार्च किया..

PARADE-31-DEL-300x240

PM-MOdi-580x395

uae-force-580x395

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here