देश के सबसे बड़े जश्न यानी गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी हो चुकी है. पूरा देश गणतंत्र दिवस के रंग में रंग गया है. भारत के साथ दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक बुर्ज खलीफा भी भारत के गणतंत्र दिवस का जश्न मना रही है.
बुर्ज खलीफा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. बुर्ज खलीफा ने ट्वीट करते हुए लिखा, आज रात हम भारत के 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय ध्वज के रंगों वाली एलीईडी लाइट जलाकर जश्न मनाएंगे.
बता दें, भारत के 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सशस्त्र बलों के सैनिक गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगे. अबु धाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि हैं.