दुनिया का सबसे खूंखार शहर, यहा होता है कुछ ऐसा जो आप सोच भी नही सकते!

मैक्सिको में एक संगठन गैर-सरकारी है, जिसका नाम है सार्वजनिक सुरक्षा और आपराधिक न्याय परिषद, जिसने  अपनी सालाना रिपोर्ट 2017 में बताया है कि रिपोर्ट के आंकड़ों की बात करें तो दुनिया में सबसे खतरनाक देश वेनेजुएला की राजधानी कराकस है. बता दे कि कराकस की लगातार इस बार ये दूसरी रैंकिंग है. साल 2016 में भी कराकस को दुनिया में सबसे खतरनाक शहर माना गया था.

1. एक साल में 4308 हत्याएं हुई और यहां पर हत्या की दर 130 प्रति एक लाख है, जो कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है.

2. वही लिस्ट में दूसरे स्थान पर मैक्सिको का शहर आकापुल्को है, जहां पर हर साल 918 हत्याएं होती हैं और इस शहर में हत्या की दर एक लाख लोगों में 113 है.

3. होडुरस का शहर सै पेड्रो सुला इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है, जो कि इसमें सुधार की स्थिति को दिखाता है, क्योंकि 2 साल पहले तक ये इस लिस्ट में सबसे ऊपर था. यहां हर साल लगभग 845 हत्याए होती हैं और हत्या का दर एक लाख पर 112 का है.

इन कारणों से की जाती है हत्या ;  इन क्षेत्रों में लगातार ऊंची हत्या की दर के पीछे कुछ कारकों में संगठित अपराध समुहों के बीच वैचारिक मतभेद, युवाओं में ड्रग्स का बढ़ता उपयोग, तस्करी के मार्गों पर संघर्ष, साथ ही साथ स्थानीय और राष्ट्रीय सरकारों का भ्रष्टाचार में लिप्त होना और क्षमता की कमी होना शामिल है.

कोकीन ड्रग्स मुख्य रूप से दक्षिण अमेरिका में उगाया जाता है और मध्य अमेरिका और कैरेबियाई के माध्यम से दुनिया के सबसे बड़े बाजारों जैसे संयुक्त राज्य अमेरिका में भेज दिया जाता है.

सड़क मार्ग से तस्करी मुख्य रूप से कोलम्बिया होते हए मैक्सिको पहुंचने से पहले अल साल्वाडोर, होंडुरास और ग्वाटेमाला जैसे छोटे-छोटे देशों से होती है. इस प्रकार ड्रग्स की तस्करी के कारण इन देशों में गैंगवार की घटनाएं होती रहती हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोग मारे जाते हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here