
जसपुर ,दुखद घटना: जसपुर के ग्राम पूरनपुर से एक दुखद घटना सामने आई है. जहाँ आज सुबह लगभग 10 बजे स्थानीय महिला लक्ष्मी देवी घर से जसपुर स्टेट बैंक मैं पेंशन निकालने जा रही थी. रास्ते में पूरनपुर नादेही मोड़ पर वाहन का इंतजार कर रही थी की अचानक भीषण गर्मी के चलते वृद्ध महिला को चक्कर आने से जमीन पर गिर गई. जिसको बेहोश अवस्था में पड़ा देख सड़क राहगीरों ने 108 को फोन कर जसपुर चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना परिजनों को दी गई जिसके बाद परिजन मौके पर चिकित्सालय पहुंचे. मा को मृत देख बेटी अपना आपा खो बैठी जिसे ग्राम वासियों ने बामुश्किल समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया.




