पार्टी बोली-सुधर रही सेहत, अस्पताल ने कहा-हालत गंभीर..

Chennai: Tamil Nadu Chief Minister J Jayalalithaa during the 70th Independence Day function at Fort St George in Chennai on Monday. PTI Photo by R Senthil Kumar (PTI8_15_2016_000240B)
चेन्नई:दिल का दौरा पड़ने के बाद आज सुबह जयललिता की सर्जरी कर दी गई है। खबर है कि पहले से उनकी हालत ठीक है।   यह कहना है उनकी पार्टी एआईएडीएमके की सीआर सरस्वती का. वैसे, अपोलो अस्पताल के मुताबिक, जयललिता आईसीयू में हैं और विशेषज्ञ डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं. उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।

अपोलो अस्पताल के मुख्य संचालन अधिकारी और ट्रांसफॉर्मेशन के प्रमुख डॉ. सुब्बैया विश्वनाथन ने एक बयान में कहा था, ‘तमिलनाडु की माननीय मुख्यमंत्री, जिनका अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है, को रविवार शाम दिल का दौरा पड़ा.’ बयान के मुताबिक, ‘हृदय रोग विशेषज्ञ, पल्मोनरी रोग विशेषज्ञ और नाजुक स्थिति में देखभाल करने वाले विशेषज्ञों की एक टीम उनका इलाज कर रही है और उनकी सेहत की निगरानी कर रही है.’

केंद्र ने जहां एक तरफ एम्स के डॉक्टरों की टीम को चेन्नै रवाना किया है तो दूसरी तरफ अब केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू भी जया की स्थिति का जायजा लेने के लिए चेन्नै जाएंगे। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री प्रधानमंत्री मोदी को चेन्नै की हर एक जानकारी दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here