दीवाली के मौके पर करीना कपूर के बेटे तैमूर पिता सैफ अली खान के साथ नजर आए. बाप-बेटे की इस जोड़ी ने मैचिंग आउटफिट पहन रखे थे.
सबसे पहले बात करते हैं सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान की, जो दीपावली के दौरान कुर्ता पायजामा लुक में नजर आए.
करीना के फैन क्लब ने तैमूर की पहली दीवाली की तस्वीर साझा की है, जिसमें वह पापा सैफ की गोद में बैठे दिख रहे हैं. खास बात यह है कि बाप-बेटे की यह जोड़ी मैचिंग आउटफिट में नजर आ रही है.
इसी मौके पर करीना और उनके बेटे तैमूर की कई फोटो वायरल हुई जिसमे करीना के कई अवतार और लुक्स दिखे.
दीवाली के इस मौके पर करीना अपनी बहन करिश्मा के साथ कुछ इस अवतार में नज़र आयी .