दीदी मुझे बाथरूम में ले गयी, दरवाजा बंद कर लिया और फिर …!

आजकल बच्चो को साथ जो वारदातें हो रही हैं वो बच्चों की सुरक्षा के साथ ही उनकी हो रही परवरिश पर भी सवाल निशान कर रही हैं. लखनऊ में बुधवार को जो हुआ उसे सुनकर सभी दहशत में आ गए हैं. लखनऊ के अलीगंज में स्थित ब्राइटलैंड कॉलेज गुडगाँव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल जैसी वारदात को दोहराया गया. और इस वारदात को भी अंजाम देने वाला उसी स्कूल का छात्रा ही था. स्कूल कैंपस में पहली कक्षा के छात्र ऋतिक जो सिर्फ 7 साल का है, उसपर स्कूल की ही एक छात्रा ने सिर्फ इसलिए चाक़ू से ताबड़तोड़ वार किये ताकि स्कूल में छुट्टी हो जाये. इस वारदात के बाद कॉलेज और शहर में हड़कंप मच गया है. सवाल ये है की क्या पुलिस प्रसाशन के भरोसे ही सब होगा, या माता पिता को भी हर वक़्त सचेत रहने की आवश्यकता है? क्या बच्चें ऐसा अपराध करते वक़्त नहीं सोच पाते की वो क्या कर रहें हैं, या उनमे अब किसी भी बात का डर और भय नहीं रह गया ??

दीदी मुझे वाशरूम ले गयी.
गंभीर रूप से घायल ऋतिक को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है जहा उसकी हालत अब स्थिर बतायी गयी है. जानकारी के मुताबिक वारदात को इसी कॉलेज की 7वीं क्लास की छात्रा ने अंजाम दिया. एसपी टीजी हरेंद्र कुमार ने जब छात्र से पूछताछ की तो बात चौकाने वाली निकली. बच्चे ने बताया की बुधवार को वह साढ़े दस बजे प्रार्थना के लिए जा रहा था. तभी स्कूल की एक दीदी मेरे पास आयी, मेरा नाम पूछा और अपने साथ ले गयी. ऋतिक ने बताया की वो मुझे लड़को के वाशरूम ले गयी और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया. ऋतिक के अनुसार छात्र ने उसके मुँह पे कपडा ठूसा और हाथ बांध दिए. उसके बाद वो उसे चाकू मरने लगी. उसने पहले माथे पर मारा, फिर सीने और पेट में मारा .

मैं वाशरूम में गिर पड़ा. फिर दीदी बाहर से दरवाजा बंद करके भाग गयी. बच्चे ने बताया की छात्रा ने स्कर्ट और ब्लेजर पहना हुआ था और वो कह रही थी की मुझे स्कूल से छुट्टी चाहिए, तुम मरोगे तो स्कूल में छुट्टी हो जाएगी.

एसपी टीजी हरेंद्र कुमार ने बताया की छात्रा की पहचान कर ली है, जिसने ऋतिक पर हमला किया है. छात्रा खुद के हमला करने की बात से इंकार कर रही है. एसपी से की बातचीत में लड़की ने बताया की वो ऋतिक को नहीं जानती, उसने कुछ नहीं किया. वही फॉरेंसिक टीम ने छानबीन कर बाथरूम को बंद कर दिया. दबाव के कारण परिजन भी कुछ नहीं बोल रहे हैं. जानकारी के अनुसार कॉलेज किसी बड़े कद्दावर नेता के करीबी का है तो मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here