दिव्यांगजन करेंगे गौरीकुंड से केदारनाथ धाम की यात्रा


देहरादून। दिव्यांगजनों के लिए विशेष प्रयास कर रहे नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति द्वारा 27 अप्रैल से दिव्यांगजन प्रेरणा साहसिक मिशन का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत गौरीकुंड से केदारनाथ धाम व वापसी यात्रा दिव्यांगजनों द्वारा कृत्रिम पांव की सहायता से आयोजित की गई है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए केन्द्र के निदेशक वीके नौटियाल का कहना था कि वर्षों से वह दिव्यांगों के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने दिव्यंगजनों के इस साहसिक मिशन का शुभारंग करने का निर्णय लिया है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल इस यात्रा दल को 27 अप्रैल को रवाना करेंगे। मिशन से जुड़े दिव्यांगजन 27 अप्रैल को गौरीकुंड के लिए रवाना होंगे जो एक मई तक चलेगा। यात्रा दल गौरीकुंड से केदारधाम के लिए पैदल साहसिक मिशन के रूप में प्रस्थान करेगा तथा 29 अप्रैल को भगवान केदार के दर्शन करेंगा तथा पुन: गौरीकुंड के लिए रवाना होंगे।
श्री नौटियाल के अनुसार इस आयोजन में राम रतन रतूड़ी, निदेशक पारस इंटरनेशनल स्कूल, परमेंद्र डबराल निदेशक रामकृष्ण अकादमी तथा अन्य गणमान्य लोग भी प्रतिभाग करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here