दिवाली पर परिवहन निगम ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था , यात्रियों को नही होगी कोई परेशानी।

0
280

नैनीताल – दिवाली पर दिल्ली से कुमाऊं आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. बढती संख्या को देखते हुए परिवहन निगम ने अपनी सभी तैयारिया शुरू कर दी है.इस बीच सभी चालक व् परिचालको की छुट्टिय भी कैंसिल कर दी गयी है. एक नवंबर से 15 नवंबर तक दिल्ली रूट पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएगीं.

यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त बसों का इंतजाम भी कर लिया है। इन बसों में डीजल, सीएनजी और अनुबंध के साथ-साथ डिपो की एसी बसें भी शामिल हैं। हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे से एक नवंबर से 15 नवंबर तक 29 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। दिवाली नजदीक आते ही यात्रियों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है।

हल्द्वानी से लेकर कुमाऊंभर के लोग बाहरी राज्यों में नौकरी करते हैं। दिवाली पर लोग घरों को लौटते हैं।

हल्द्वानी डिपो के एआरएम सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दिवाली तक दिल्ली, यूपी और हरियाणा मार्ग पर 29 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। इनमें 12 सीएनजी, 12 अनुबंधित और 5 डीजल बसें शामिल हैं। काठगोदाम रेलवे स्टेशन से लखनऊ, देहरादून और दिल्ली के लिए संचालित ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। अधिकतर ट्रेनों में दिवाली तक लिए वेटिंग शुरू होने लगी है। काठगोदाम से दिल्ली होते हुए जैसलमेर के लिए संचालित रानीखेत एक्सप्रेस में दिवाली तक सभी श्रेणियों में तेजी से बुकिंग हो रही है। 20 नवंबर तक टिकट करने में कई दिनों के लिए वेटिंग है। कमोबेश यही स्थिति लखनऊ और देहरादून के लिए संचालित ट्रेनों में भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here