दिवाकर भट्ट को मिली UKD की कमान

प्रदेश में तीसरे विकल्प के लिए संघर्षरत उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के 18वें द्विवार्षिक महाधिवेशन में दिवाकर भट्ट को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना लिया गया है। इससे पहले राज्य गठन के बाद उनकी अध्यक्षता में ही दल ने पहला चुनाव लड़ा था।

दिवाकर भट्ट दूसरी बार उक्रांद के अध्यक्ष बने हैं। मंगलवार को जोगीवाला स्थित बद्रीपुर में एक फार्म में आयोजित महाधिवेशन में गुटबाजी के बाद अलग-अलग गुट के प्रमुख दिवाकर भट्ट, काशी सिंह ऐरी, त्रिवेंद्र सिंह पंवार व पूर्व अध्यक्ष पुष्पेश त्रिपाठी न सिर्फ एक मंच पर आए, बल्कि नई कार्यकारिणी के गठन के लिए भी साझा प्रयास किया गया। 1इस अवसर पर सर्वसम्मति से दिवाकर भट्ट के अध्यक्ष बनाने के साथ ही महामंत्री पद पर बहादुर सिंह रावत व कोषाध्यक्ष आनंद सिलमाना को चुना गया। अब चुने गए पदाधिकारी नई कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here